पेंशन नहीं देनी है तो सीधा बताएं सरकार कब तक आश्वासन ही मिलता रहेगा हमे:मनोहर सिंह

सिर्फ झूठे आश्वासन ही दे रही सरकार

जिला सोलन पेंशनर्स एसोसिएशन सिटी यूनिट ने आज ओल्ड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अपनी मासिक बैठक का आयोजन किया बैठक के दौरान अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ हमें झूठे आश्वासन दे रही है अगर हमें पेंशन देनी ही नहीं है तो सीधा बताएं सरकार झूठे आश्वासन तो ना दें उनका कहना है कि आज की बैठक में पेंशन से जुड़े मुद्दे के साथ-साथ जिला प्रशासन के साथ जो पेंशनरों की मांग है उन मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की गई।
उनका कहना है कि सरकार ने हमें 2016 से वेतन मान दिया है जिसकी घोषणा 2022 में हो गई थी परंतु अभी तक हमें वह वेतनमान नहीं मिल सका।

पेंशनर एसोसिएशन सिटी यूनिट सोलन के अध्यक्ष मनोहर सिंह का कहना है कि अब तो जरूरत से ज्यादा समय हो गया है सरकार ने अभी भी कोई सख्त रवैया नहीं बरता तो आने वाले लोकसभा चुनाव में पेंशन एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरेगा उनका कहना है कि हाई कोर्ट से हमारी लीव एनकैशमेंट  पर फैसला हो गया है पर सरकार की ओर से अभी कोई  इंस्ट्रक्शन जारी नहीं हुई है । पिछले 4 सालों से एससी मीटिंग के लिए भी जिलाधीश ने पेंशनरों को नहीं बुलाया है अगर सरकार ने जल्द से जल्द पेंशन बहाली नहीं की तो पेंशनर एसोसिएशन सड़कों पर उतरेंगे और लोकसभा चुनाव से पहले पेंशनर सरकार को इसका मेमोरेंडम भी देंगे