बरसात के समय में मंकी पॉक्स जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। जिससे बचकर रहना बेहद आवश्यक है। यह बात सोलन के मेडिकल सुपरीटेंडेंट संदीप जैन ने कहीं उन्होंने बताया कि यह बीमारी एक वायरस के कारण फैलती है। यह एक खतरनाक बीमारी है जिसे केवल सावधानी से बचा जा सकता है। यह बहुत तेजी से फैलने वाली बीमारी है इसलिए अगर किसी को यह बीमारी होती है तो उसे पृथक कमरे में तब तक रहना चाहिए जब तक कि वह पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो जाता है।
अधिक जानकारी देते हुए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट संदीप जैन ने बताया कि मंकी पॉक्स वायरस के कारण फैलता है और अगर कोई व्यक्ति इस बिमारी से पीड़ित है और उसके संपर्क में कोई अन्य व्यक्ति आता है तो वह भी इस रोग की चपेट में आ सकता है। इसलिए हमें जागरुक रहना चाहिए और फुल स्लीव्स के कपड़े डालने चाहिए। साथ में अगर कोई विदेश से आता है तो उससे कुछ समय के लिए दूर रहना चाहिए ताकि हम बीमारियों से दूर रह सके। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की वजह से मांसपेशियों में दर्द रहता है और शरीर में कई जगह गिल्टियाँ भी बन जाती है अगर गिल्टियाँ होती है तो तुरंत चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचना चाहिए।