हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) चालक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि अगर पंजाब में HRTC के किसी भी चालक या परिचालक को जरा भी नुकसान हुआ, तो हिमाचल की सभी 600 बस रूट बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार के फैसले के अनुसार, अब रात के समय हिमाचल की बसें पंजाब में नहीं रुकेंगी। यह निर्णय पंजाब में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। HRTC यूनियन ने साफ कर दिया कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो हिमाचल से पंजाब के लिए बस सेवा पूरी तरह से ठप हो सकती है।
सोलन में HRTC ड्राइवर संघ के चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे मानसिंह ठाकुर ने कहा कि चालकों और परिचालकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जो निर्णय लिए गए हैं, वे स्वागत योग्य हैं।बाइट मानसिंह ठाकुर
