पंजाब में बर्फीली हवाओं का कहर जारी, गणतंत्र दिवस पर मौसम विभाग का रेड अलर्ट; जानिए कैसा रहेगा तापमान #Punjab #WeatherUpdate #Weather

Punjab Weather: पंजाब में बर्फीली हवाओं का कहर जारी, गणतंत्र दिवस पर मौसम विभाग का रेड अलर्ट; जानिए कैसा रहेगा तापमान

Punjab Weather पंजाब में बर्फीली हवाओं का कहर अभी भी जारी है। गणतंत्र दिवस पर यानी शुक्रवार के लिए मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस वजह से विजिबिलिटी भी कम रहेगी। इसके चलते ही मौसम विभाग की तरफ से न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

 Punjab Weather Today: गणतंत्र दिवस पर यानी शुक्रवार के लिए मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि बाकी दिनों के लिए अभी आरेंज अलर्ट है। ऐसे में बर्फीली हवाएं सभी को परेशान करेंगी, जबकि कुछेक क्षेत्रों में कोहरा पड़ने की संभावना है।

इस वजह से विजिबिलिटी भी कम रहेगी। अगर गुरुवार के दिन की बात करें तो कुछ पलों के लिए धूप तो निकली, मगर बर्फीली हवाएं साथ-साथ चलने की वजह से कंपकंपी से राहत नहीं मिल पाई।

तीन डिग्री सेल्सियस तक आई गिरावट

इसके चलते ही मौसम विभाग की तरफ से न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में भी ऐसी ही माहौल बने रहने की वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है।

 

कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

वहीं बाहरी राज्यों में कोहरा अभी भी पड़ने की वजह से इसका असर रेल गाड़ियों पर भी पड़ा। जबलपुर एक्सप्रेस 11450, कोटा साप्ताहिक एक्सप्रेस 20986, जेहलम एक्सप्रेस 11078श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा 16787, जेहलम एक्सप्रेस 11077, उधमपुर सूपरफास्ट एक्सप्रेस 20847, अंडमान एक्सप्रेस 16031, अमृतसर एक्सप्रेस 11057-58, हीराकुंड एक्सप्रेस 20808 सचखंड एक्सप्रेस 12715-16, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18238 रद रही।

 

इसके अलावा आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 साढ़े नौ घंटे, इंदौर एक्सप्रेस 19326 पांच घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309, नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12421 करीब चार घंटे, शालीमार एक्सप्रेस 14645 ढाई घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 12477, जम्मूतवी एक्सप्रेस 14661 सवा दो घंटे, अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस 12013 पौने दो घंटे, गोल्डन टेंपल 12903 सवा घंटा देरी से पहुंची।