ICC World Cup 2023, Virat Kohli Fan Srinivas: दिव्यांग फैन ने 40 घंटे में बना दी Kohli की पेंटिंग, बदले में टीम इंडिया ने उसका सपना सच कर दिया

ICC Men’s Cricket World Cup की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहाया. विश्व कप के लिए भारत की नई ट्रेनिंग किट भी जारी की गई है. नारंगी जर्सी में पांच अक्तूबर को टीम इंडिया ने तीन घंटे का गहन अभ्यास किया, जहां पूरी टीम मौजूद थी. इस दौरान टीम इंडिया ने मैच खेले बिना ही फैंस का दिल जीत लिया.

Virat Kohli के अनोखे फैन ने बनाई उनकी पेंटिंग

दरअसल, भारतीय टीम का एक दिव्यांग फैन टिकट लेने के लिए स्टेडियम पहुंचा था. ये फैन अन्य फैंस से अलग था क्योंकि इसने अपने फेवरेट क्रिकेट स्टार को दिल के अंदर ही नहीं बल्कि दिल के बाहर भी जगह दी है. दरअसल, इस अनोखे फैन ने विराट कोहली की एक तस्वीर बनाई थी. इस तस्वीर को बनाने में इस फैन को 40 घंटे से ज्यादा का समय लगा था. कोहली सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस फैन से मिले और ऑटोग्राफ भी दिया.

8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले टीम इंडिया यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी. ‘चेपॉक’ स्टेडियम में बुधवार से ही अभ्यास चल रहा था. इस दौरान चेन्नई के वेलाचेरी के रहने वाले 19 वर्षीय श्रीनिवास स्टेडियम में टिकट लेने आए थे. वह विराट कोहली के जबरे फैन हैं. इस दौरान शारीरिक रूप से अक्षम श्रीनिवास ने चेपॉक स्टेडियम में विराट कोहली की एक पेंटिंग के साथ उनसे मुलाकात की.

लंबे समय से था कोहली से मिलने का इंतजार

मुलाकात के बाद श्रीनिवास ने मीडिया से बताया कि, ‘वह 12 साल की उम्र से क्रिकेट देख रहे हैं, उनकी क्रिकेट में खास रुचि है. वह दो साल से विराट कोहली को देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार उनका सपना सच हो गया. उन्होंने आगे बताया कि वह विराट कोहली को देखने आए थे. वह कोहली से मिलने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु तक गए हैं लेकिन वहां उन्हें उनसे मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन आज जब वह ऐसा कुछ सोच कर नहीं आए थे तो विराट कोहली उन्हें मिल गए.