ICC Test Championship Points Table: टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में बांग्लादेश से भी नीचे पहुंची टीम इंडिया, देखें सभी टीमों की स्थिति

ICC Test Championship 2023-25: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत हो गई है। 9 टीमों के बीच दो साल तक 68 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 27 सीरीज होगी। चक्र के अंत में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

WTC Table

टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC) की शुरुआत हो गई है। यह टूर्नामेंट का तीसरा चक्र है। पहले को न्यूजीलैंड और दूसरे को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। अंत में टॉप-2 पर रहने वाले टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है। एशेज 2023 से टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की शुरुआत हुई है। भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की अपनी पहली सीरीज 1-0 से जीती। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को अपनी पहली सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। भारतीय टीम अपनी दूसरी सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 32 रनों से हार गई है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल की स्थिति:

टीम मैच जीत हार ड्रॉ पेनल्टी अंक PCT (%)
साउथ अफ्रीका 1 1 0 0 0 12 100
पाकिस्तान 3 2 1 0 -2 22 61.11
न्यूजीलैंड 2 1 1 0 0 12 50.00
बांग्लादेश 2 1 1 0 0 12 50.00
भारत 3 1 1 1 -10 16 44.44
ऑस्ट्रेलिया 6 3 2 1 0 30 41.67
वेस्टइंडीज 2 0 1 1 0 4 16.67
इंग्लैंड 5 2 2 1 -19 9 15
श्रीलंका 2 0 2 0 0 0 0

टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलते हैं पॉइंट

मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।

नतीजा हर मैच के अंक PCT*
जीत 12 100
टाई 6 50
ड्रॉ 4 33.33
हार 0 0

*टीमों का आकलन पर्संटेज ऑफ पॉइंट्स (PCT) के हिसाब से होगा

सीरीज में मैच कुल अंक
2 24
3 36
4 48
5 60

*हर ओवर शॉट करने पर टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकों में से एक अंक काटा जाएगा