बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लगी चोट अब टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बनती दिख रही है. एक तरफ ICC Men’s Cricket World Cup 2023 में भारत ने अपने 5 मुकाबले जीत लगभग सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं, दूसरी तरफ भारत के स्टार प्लेयर हार्दिक को लेकर फैंस के लिए मायूस करने वाली खबर आई है.
अब कैसी है Hardik Pandya की चोट?
Hardik Pandya injury update, World Cup 2023 | Image Credit: India Today
बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल सके. फैंस को उम्मीद थी कि वह जल्द ठीक होकर वापसी करेंगे लेकिन अब उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चोट के बाड हार्दिक का बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में इलाज चल रहा है. वहां से ये अपडेट सामने आई है कि मेडिकल टीम उनके ठीक होने के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करेगी.
क्या Hardik Pandya अगला मैच खेलेंगे?
Hardik Pandya injury update, World Cup 2023 | Image Credit: Mint
इसके बाड ये साफ हो गया है कि पंड्या सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच भी नहीं खेलेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, टखने में चोट लगने के बाद से हार्दिक पंड्या NCA में रिकवर कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है. अब ये उम्मीद जिताई जा रही है कि पंड्या 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप के आखिरी दो लीग मुकाबलों में खेल सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इंडियन टीम मैनेजमेंट हार्दिक को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि स्टार ऑलराउंडर आखिरी दो मुकाबलों के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
पंड्या की चोट पर BCCI का क्या कहना है?
Hardik Pandya injury update, World Cup 2023 | Image Credit: ESPN
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआइ के एक सूत्र ने बताया है कि, ‘पांड्या को गंभीर मोच आई है, लेकिन सौभाग्य से फ्रेक्चर नहीं हुआ है. बीसीसीआइ की मेडिकल टीम अधिकतम एहतियात बरतना चाहती है. उनके अगले दो से तीन मैच से बाहर रहने की संभावना है. टीम चाहती है कि वह नाकआउट चरण के लिए पूरी तरह फिट हों.’
Hardik Pandya को कैसे लगी थी चोट?
Hardik Pandya injury update, World Cup 2023 | Image Credit: Indian Express
हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में चोट लगी थी. वह नौवां ओवर डालने आए. ये उनका पहला ओवर था, जिसकी तीसरी गेंद पर लिटन दास ने तेज शॉट मारा. लिटन ने बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाई. हार्दिक ने इसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान वो फिसल गए और उनके बाएं पैर में चोट आई. हार्दिक का दर्द देखकर प्लेयर्स वहां पहुंचे और फिजियो को बुलाया गया. मैदान पर ही हार्दिक को फर्स्ट एड दिया गया और उनके पैर में पट्टी बांधी गई.
Hardik Pandya की जगह कौन खेलेगा?
Hardik Pandya injury update, World Cup 2023
कुछ देर बाद हार्दिक मैदान से बाहर चले गए. और फिर कोहली उस ओवर की बाकी बची तीन बॉल्स डालने आए. चोट के चलते हार्दिक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे. फिलहाल वो ट्रीटमेंट के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हैं. हार्दिक पांड्या के ना खेलने की स्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका दिया था. इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी टीम में शामिल हुए थे.