ICC Men’s Cricket World Cup 2023, Hardik Pandya Health Update: चोट के कारण World Cup से बाहर होने के बाद किसे मिली Hardik Pandya की जगह Team India में एंट्री?

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन इसी बीच टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

क्या विश्वकप से बाहर हो गए Hardik Pandya?

जी हां, विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच में लगी चोट के कारण हार्दिक अगले कई मैच नहीं खेले थे लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि वह 5 नवंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से टीम का हिस्सा होंगे. हालांकि अब ये उम्मीद खत्म हो चुकी है. बता दें कि हार्दिक के टखने में चोट लगी थी और रिहैब के लिए वह बैंग्लोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे.

कौन लेगा Hardik Pandya की जगह?

अब बड़ा सवाल ये है कि हार्दिक पांड्या की जगह कौन टीम इंडिया का हिस्सा बनेगा. तो इसके जवाब में प्रसिद्ध कृष्णा का नाम सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी गई है.

प्रसिद्ध कृष्णा के चयन से क्यों हैं सब हैरान?

टीम में हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा का चयन होना बहुत से लोगों को हैरान कर रहा है. क्योंकि हार्दिक ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं. जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं लेकिन वहीं कृष्णा केवल एक तेज गेंदबाज है. सबका मानना यही था कि यदि हार्दिक चोट के कारण इस विश्वकप से बाहर होते हैं तो कोई ऑलराउंडर ही टीम में उनकी जगह लेगा. लेकिन टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी द्वारा प्रसिद्ध कृष्णा को अनुमति मिलना हैरान करने वाला फैसला है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि प्रसिद्ध के पास उतना अनुभव नहीं है.

हार्दिक के बाहर होने से टीम इंडिया को क्या नुकसान हुआ?

इस विश्व कप में भले ही हार्दिक को बल्लेबाजी के ज्यादा मौके ना मिले हों लेकिन बैटिंग करते हुए हार्दिक टीम के रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. इसके साथ साथ वह गेंद से भी कमाल दिखाते रहते हैं. उन्होंने इस बार विश्वकप में 4 मैच खेले, लेकिन बल्लेबाजी सिर्फ 1 पारी में ही कर पाए. उन्होंने 1 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए थे. दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 22.60 की औसत के साथ कुल 5 विकेट अपने नाम किए. पांड्या के ना होने से टीम के पास एक गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का एक विकल्प कम हो गया है.

बता दें कि इस बार विश्व कप में टीम इंडिया लगातार 7 मैच जीत चुकी है और सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब भारत का अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर 5 नवंबर को खेला जाएगा.

प्वाइंट्स टेबल में कहां है भारत?

भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, वहीं, श्रीलंका विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. भारत का नेट रन रेट (+2.102) है. दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के साथ ही अफगानिस्तान आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की अंक तालिका (Afghanistan in WC 2023 Points Table) में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है. वहीं श्रीलंका सातवें स्थान पर है, जबकि नीदरलैंड्स आठवें, बांग्लादेश नौंवे और इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है.

क्या पाकिस्तान WC सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?

PAK vs SLMint

न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में सारे मैच जीतने होंगे, इसके साथ ही दूसरी टीमों का प्रदर्शन भी इनके परिणाम का निर्णय कर सकता है. पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उन्हें 4 नवंबर को होने वाले मैच में न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा. यदि आज न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज करती है तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी.