सरकारी ऑफिस में अक्सर देखा जाता है कि जूनियर कर्मचारी सीनियर को सलाम ठोकता है. दफ्तर के चपरासी को तो हर किसी को सलाम बजाना पड़ता है. ऐसे में अगर दफ्तर का सबसे उच्च अधिकारी एक चपरासी के सामने झुक जाए तो ये आश्चर्य की ही बात होगी. ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला वाक्या झारखंड से सामने आया है.
IAS ने छूए चपरासी के पैर
दरअसल, झारखंड के पलामू जिले में एक आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर हो रहा था. ट्रांफसर के बाद दफ्तर छोड़ते समय उन्होंने चपरासी के पैर छूए और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दृश्य को देख कर हर किसी की आंख भर आई. अब हर तरह इसकी चर्चा हो रही है. आइएएस अधिकारी ए दोड्डे पलामू जिले में करीब एक साल तक बतौर उपायुक्त अपनी सेवा दे रहे थे. अब उनका तबादला हुआ है. शुक्रवार को जिला छोड़कर जाते समय उन्होंने अपने दफ्तर में चपरासी नंदलाल प्रसाद के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया.
मेरे पिता भी प्यून थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदलाल प्रसाद के पैर छूते वक्त अधिकारी ने कहा कि सबसे ज्यादा किसी अधिकारी की सेवा अगर कोई करता है तो वो उस कार्यालय का चपरासी ही होता है. वह यह कहने में भी नहीं झिझके कि मेरे पिताजी भी पीउन रहे हैं. उस वक्त उस कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारी हैरान रह गए. मीडिया से बात करने के दौरान ए दोड्डे ने कहा कि जब तक हम लोग ड्यूटी करते हैं ये लोग हमारा ख्याल रखते हैं, ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि इन्हे सम्मान दें और इनका ख्याल रखें. यह भी इंसान हैं, हम भी इंसान हैं. ऐसा शायद ही कभी होता है कि एक जिला का मालिक किसी प्यून के पांव छुए और कहे कि मेरे पिता भी चपरासी थे.
दोड्डे ने आगे कहा कि हम अधिकारी आते-जाते हैं. हमारी कोई जाति नहीं हमारा कोई मजहब नहीं इसी तरह गरीब लोगों का कोई जाति नहीं होता, कोई मजहब नहीं होता. सरकार ने हमें उन्हीं गरीबों के लिए उनकी मदद और सरकार की योजनाएं उन तक पहुंचाने के लिए रखा है. हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि उसी प्लेटफार्म पर काम करें, ताकि गरीब से गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का बखूबी लाभ मिल सके.
अधिकारी ने कर दिया सबको हैरान
ए दोड्डे ने जब चपरासी के पैर छूए तो वहां मौजूद दूसरे पदाधिकारी और कर्मचारी हैरान रह गए. ए दोड्डे ने अन्य कर्मियों को शॉल देकर सम्मानित किया. हालांकि अब सभी निवर्तमान उपायुक्त के इस व्यवहार की प्रशंसा कर रहे हैं. बता दें कि रूटीन ट्रांसफर के दौरान पलामू डीसी ए दोड्डे का जब तबादला हुआ तो उन्हें भी हर अधिकारी की तरह फेयरवेल दिया गया, इस दौरान उन्होंने चपरासी के पैर छू कर ऐसा कर दिया जो किसी की उम्मीद से परे था.
अब IAS अधिकारी का ये हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि पहली बार इस जिले में आईएएस अधिकारी आया जिसने चपरासी के पैर छूकर उसे इतना बड़ा सम्मान दिया. बता दें कि आईएएस का झारखंड के दुमका में ट्रांसफर हुआ जबकि पलामू में नए उपायुक्त के पद पर शशि रंजन ने पदभार ग्रहण किया.