पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों भारी मात्रा में पर्यटक पहुंच रहे। पर्यटकों का कहना है मनाली बहुत ही खुबसूरत स्थल है। यहां के पहाड़ अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ।यहां का शुद्ध वातावरण ।। गुजरात से आये हुए सैलानीयो ने कहा गुजरात में अभी भी गर्मी पड़ रही है। प्रदुषण बहुत ज्यादा ।पर मनाली में बहुत ज्यादा ठंड। हमें आये हुए दो दिन हो गये । यहां पर हमने सोलंगनाला, वशिष्ठ मंदिर,मां हडिम्बा के दर्शन किए । मां हडिम्बा के दर्शन करके धन्य हुए।। साथ ही घटोचघच मंदिर के दर्शन किए