अयोध्या में आयोजित रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के अवसर पर जुन्गा के रियासतकालीन राम सीता मंदिर में सोमवार को सैंकड़ों लोगों ने शीश नवाया। इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने इस पावन बेला का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर समिति के पदाधिकारी दुर्गा सिंह ठाकुर ने बताया कि पुराना जुन्गा में करीब तीन सौ वर्ष पुराना रियासतकालीन रामसीता मंदिर है। जहां पर प्रातः से ही भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। लोगों में अयोध्या में हुई रामलला की प्रतिष्ठा बारे काफी उत्साह देखा गया और लोग इस बारे में काफी चर्चा करते हुए देखे गए।