सोलन में शूलिनी माता मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। नवरात्रों में महिलाएं बढ़चढ़ कर भजन कीर्तन का आयोजन कर रही है जिसमें मंदिर में दो बार आरती का आयोजन किया जाता है इस आरती में भी महिलाएं श्रद्धा भावना से माता शुलनी के चरणों में अपनी हाजरी लगाती हैं और अपने मंगल भविष्य की कामना करती हैं आप को बता दें कि माता शूलिनी की मानता इतनी अधिक है कि हिमाचल के साथ साथ बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु यहाँ माथा टेकने के लिए आते है।
महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह प्रत्येक नवरात्रों में माता शूलिनी के मंदिर में उनका आशीर्वाद लेने के लिए अवश्य पहुंचती है उन्होंने कहा कि माता शूलिनी के दरबार में अगर कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है और 9 नवरात्रों में व्रत लेता है तो माता शूलिनी उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है उन्होंने कहा कि सोलन वासी माता शूलिनी में बहुत विश्वास और आस्था रखते हैं उन्हीं के आशीर्वाद से समूचा शहर दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है कोई भी आपदा शहर को छु नहीं पाई है