विधान सभा के बाहर गरजे एचआरटीसी के पेंशनर, बोले हमारे लिए सरकार के पास नहीं है पैसे

HRTC pensioners roared outside the Legislative Assembly, said the government does not have money for us

हिमाचल प्रदेश विधान सभा मॉनसून सत्र के दौरान आज प्रदेश के एचआरटीसी पेंशनरों ने चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। एचआरटीसी पेंशनरो ने पेंशन अदायगी में देरी,5-10-15 के लाभ न मिलना, मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संघ के मंडी जिला अध्यक्ष अनूप कपूर कहा कि जब सीएम और डिप्टी सीएम विपक्ष में थे तो एचआरटीसी पेंशनरों के वित्तीय देनदारियों को देने की बात करती थी लेकिन अब सता में आते ही एचआरटीसी पेंशनरों को मिलने के लिए भी सीएम और डिप्टी सीएम के पास समय नहीं है। आज सरकार को चेताने के लिए पेंशनर विधान सभा कर बाहर आए हैं और अगर एचआरटीसी पेंशनरों के वित्तीय देनदारियों को सरकार ने समय पर पूरा नही किया तो भविष्य पेंशनर आंदोलन को तेज करेंगे।