HRTC पेंशनर्स को नहीं मिला पैसा,बनाई आगामी रणनीति

HRTC pensioners did not get money, made future strategy

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के पेंशनर्स ने शुक्रवार को मंडी में बैठक की जिस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर नारेबाजी की और नाराजगी जताई। बता दें HRTC प्रबंधन 12 नवंबर को भी अपने सैकड़ों कर्मचारियों को पेंशन नहीं दे पाया है। जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अक्टूबर महीने की सैलरी-पेंशन सभी को 28 अक्टूबर को देने के निर्देश दिए थे। राज्य उप प्रधान सुरेश चंद्र ने कहा कि HRTC से रिटायर कर्मचारियों की इस बार दिवाली भी फीकी रही है, क्योंकि उनके पास पर्व मनाने को पैसा नहीं था। इससे एचआरटीसी से रिटायर कर्मियों भी दिवाली नहीं मना सके। उन्होंने कहा कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *