सोलन: हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशन कल्याण संगठन की सोलन इकाई की मासिक बैठक 7 जनवरी 2026 को अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के सचिव जगदीश ठाकुर ने पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर सरकार और निगम प्रबंधन पर तीखा हमला बोला और कहा कि पेंशनरों के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है।जगदीश ठाकुर ने कहा कि पेंशन समय पर न देकर महीने के अंत में दी जा रही है, जो सरासर गलत है। उन्होंने पेंशन को उम्र के आधार पर किस्तों में देने के फैसले को भी अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से 2022 तक का वेतन आयोग एरियर आज तक नहीं मिला, जबकि अन्य विभागों को भुगतान हो चुका है।उन्होंने बताया कि 2022 से लंबित मेडिकल बिलों का बकाया करोड़ों में पहुंच चुका है और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पेंशनर परेशान हैं। डीए और नाइट ओवर टाइम के भुगतान न होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। अंत में जगदीश ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो पेंशनर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।