सोलन में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन की बैठक संपन्न: वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन, वेतन में देरी पर सरकार को अल्टीमेटम

सोलन: हिमाचल पथ परिवहन निगम  ड्राइवर यूनियन की त्रैमासिक बैठक सोलन में संपन्न हुई, जिसमें चालकों की समस्याओं, वेतन विसंगति, डीए और एरियर सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। तीन दिनों तक चली इस बैठक के समापन अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने बताया कि निगम प्रबंधन ने कई महत्वपूर्ण मांगों को स्वीकार किया है, जिसके लिए उन्होंने विशेष रूप से प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल और सरकार का धन्यवाद किया। बैठक में 78 पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने, 3% डीए और उसके एरियर को एक किस्त में जारी करने, 2004 बैच के कर्मचारियों को 20 साल की वेतन वृद्धि और 4-9-14 एसीपी का लाभ देने पर सहमति जताई गई। प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने बताया कि  प्रदेशभर में वेतन विसंगति को एक महीने में दूर करने और तीन महीने के भीतर वर्दी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। सबसे गंभीर मुद्दे के रूप में वेतन में देरी उठाया गया, जिस पर एमडी ने तीन महीने का समय मांगा है। यूनियन ने साफ चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी वेतन हर महीने की 1 तारीख को जारी नहीं हुआ, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। यूनियन ने सरकार से एचआरटीसी कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार न करने और आवश्यक सेवा माने जाने वाले विभाग के कर्मचारियों को समय पर वेतन सुनिश्चित करने की मांग की।