HRTC के 50 वर्ष पुरे, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने किया शिमला वॉल ऑफ़ ऑनर और बस संग्रहालय का शुभारंभ

HRTC completes 50 years, Deputy CM Mukesh Agnihotri inaugurates Shimla Wall of Honor and Bus Museum

1974 से हिमाचल प्रदेश में अपना सफर शुरू करने वाली एचआरटीसी आज 50 वर्ष का सफर पूरा कर चुकी है।50 वर्ष पुरे होने पर एचआरटीसी 12 अक्टूबर को शिमला में स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगी और कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी। इसी कड़ी में आज शिमला एचआरटीसी मुख्यालय में वॉल ऑफ़ ऑनर और बस संग्रहालय का डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शुभारंभ किया जिसमें एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हुई बसों को दर्शाया गया है।

इस मौक़े पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी 50 वर्षों से अपनी वचनबद्धता के साथ लोगों को गांव गांव उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। एचआरटीसी घाटे के रूट पर भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है लगभग 27 किस्म की रियायती सेवाएं अपनी सवरियों को प्रदान कर रहा है। एचआरटीसी को केवल घाटे के नजरिए से देखना गलत है क्योंकि सेवा भाव से एचआरटीसी कार्य कर रहा है हालांकि घाटे से उभारने के लिए कई कदम एचआरटीसी उठा रहा है।12 अक्टूबर को एचआरटीसी का शिमला में स्वर्ण जयंती समारोह होगा जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्वर्ण जयंती वर्ष पर एचआरटीसी के बस अड्डों को सजाया गया है और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।