मंगलवार सुबह बड़ा कम्बा से रिकांगपिओ आ रही परिवहन निगम (HRTC) की बस (HP 37 D 1453) के ढांक से जा टकराई। हादसा बड़ा कम्बा संपर्क सड़क पर पेश आया। हादसे में परिचालक के पैर पर चोट लगी है। वहीं कुछ अन्य यात्रियों को भी चोट लगने की सूचना मिली है।
परिचालक व सवारियों को भावानगर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार (first aid) दिया गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बस में चालक राजेंद्र व परिचालक गोल्डी के अलावा 24 यात्री बस में सफर कर रहे थे।
परिचालक गोल्डी ने कहा कि बस बड़ा कम्बा से रिकांगपिओ आ रही थी। इसी दौरान पहाड़ी से लकड़ी गिरी जिससे बचने के चक्कर में बस ढांक से टकरा गई। उन्होंने कहा कि बस को घटनास्थल पर छोड़ दिया है। सवारी सहित चालक स्वयं भावानगर पहुंचे है। जहां प्राथमिक उपचार दिया गया।