हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने मंगलवार देर शाम पीजी अंतिम सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है। इनमें एमए राजनीति विज्ञान, हिंदी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, म्यूजिक कॉमर्स व साइंस के विषयों का परिणाम विवि ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं।
विवि ने पीजी कोर्स में एमएससी जूलॉजी चौथे सेमेस्टर का परिणाम भी घोषित कर दिया है। विवि ने ये परीक्षाएं जुलाई अगस्त माह में आयोजित की थी। प्रदेश में भारी बारिश व आपदा के कारण बार-बार परीक्षाओं का शेड्यूल बदला गया। छात्र पीजी अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे
दरअसल लोक सेवा आयोग पीजीटी के 585 पदों को भर रहा है, जिसके लिए बीएड और पीजी अनिवार्य योग्याताएं रखी गई है। बीएड रिजल्ट विवि ने पहले ही घोषित कर दिया है। जिसके बाद अभ्यर्थी आस लगाए हुए थे कि विवि पीजी का रिजल्ट भी जल्द घोषित करे। प्रदेश में तीन से पांच सालों के बाद पीजीटी की भर्ती निकलती है। नौकरी का मौका हाथ से न निकले इसके लिए छात्रों ने कई बार विवि प्रशासन ने रिजल्ट निकालने की मांग की। जिसके बाद विवि में रिजल्ट बनाने के लिए रात-रातभर कर्मचारियों ने काम किया और कम समय में रिजल्ट घोषित कर दिया।
विवि के परीक्षा नियंत्रक जेएसी नेगी ने बताया कि छात्रों को नौकरी मौका नहीं न छुटे इसके लिए विवि परीक्षा ब्रांच कड़ी मेहनत से रिजल्ट बनाया और जिसे मंगलवार देर शाम घोषित कर दिया है।