हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) का ईआरपी सिस्टम एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल विवि ने पीजी परीक्षा के लिए गलत एडमिट कार्ड और रोल नंबर जारी कर दिए। प्रदेशभर में 11 दिसंबर से पीजी की परीक्षाएं शुरू होनी है,लेकिन परीक्षाओं से 3 दिन पहले जब छात्रों ने अपनी आईडी को लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड किए तो उसमें रोल नंबर गलत होने सहित कई खामियां सामने आई।
विवि के सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि विवि के परीक्षा पोर्टल पर टेक्निकल खामियों के कारण 11 दिसंबर से शुरू होने वाली पीजी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड और रोल नंबर गलत जारी हो गए है। जिसे समय रहते ठीक कर दिया गया है। उन्होंने छात्रों को अवगत करवाते हुए कहा कि पीजी परीक्षा में बैठने वाले छात्र अपने एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करें। इसके लिए छात्रों को विवि के परीक्षा पोर्टल पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा, जिसके बाद छात्र नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें कि विवि ने पीजी परीक्षाओं के परीक्षा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 11 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक चलेगी। पिछले साल भी इस सिस्टम की खराबी के चलते हजारों छात्र फेल हो गए थे।