HPU ने जारी की विभिन्न मेरिट कोर्स की सूची, MA बिजनेस इकोनॉमिक्स की डेटशीट जारी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT) ने बीटेक कोर्सिज में प्रवेश के लिए चौथी मेरिट सूची जारी की है। सूची जारी करने के साथ ही उम्मीदवारों को 3 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (Institute of Legal Studies) में चल रहे बीए (BA) एलएलबी (LLB) ऑनर्स कोर्स प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सब्सिडाइज्ड (subsidized) वर्ग के तहत मेरिट सूची जारी की।

इस सूची में शामिल उम्मीदवारों को 5 अगस्त को 4 बजे तक फीस जमा करवानी होगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध करवा दी है। इसी तरह विश्वविद्यालय ने अलग-अलग डिग्री (degree) व डिप्लोमा कोर्सेज (diploma courses) में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी कर वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स की डेटशीट जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स (MA Business Economics) द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर और प्रथम सेमेस्टर रिपेयर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीसीएस (CBCS) के तहत आयोजित होने वाली यह परीक्षाएं 8 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।