हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला (hpu Shimla) के लॉ विभाग (law department) के सभागार में शुक्रवार को पांच दिवसीय शिविर (five day camp) का समापन किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर सर्व शिक्षा अभियान व शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश व विश्वविद्यालय (University) के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी विषय के उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए चलाया था।
विश्वविद्यालय शिमला के रजिस्ट्रार (registrar) डॉ. वीरेंद्र शर्मा ने शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस कार्यशाला के सभी स्रोत व्यक्ति इस विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग (Hindi Department) के डॉ. राम शर्मा, डॉ. शोभा रानी, डॉ. पान सिंह, डॉ. पूनम, संस्कृत विभाग (Sanskrit Department) के डॉ. दीप लता, आईसीडीईओएल (ICDEOL) के डॉ. राजेश, महाविद्यालय से डॉ. गुलेरिया आदि को सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से आए प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र (certificate) प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र शर्मा ने सभी अध्यापकों से आह्वान किया कि वे अपने -अपने जिलों में जा कर इस कार्यशाला में जो कुछ भी सीखा है। उसे अन्य अध्यापकों और अपने छात्रों तक पहुंचाने में सहायक बने। इन सभी कार्यशालाओ की सार्थकता तभी है ज़ब ये छात्रों तक पहुंचे और उनकी भाषा में वांछित सुधार हो। डॉ. चमनलाल बंगा ने भी सभी अध्यापकों को शिक्षा में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया। अंत में समन्वयक सोनिया शर्मा ने मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग, विधि विभाग और सभी प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद किया।