हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री के छात्रों को गोल्डन चांस (golden chance) दिया है। 29 अगस्त को हुई ईसी की मीटिंग में विवि ने उन छात्रों को गोल्डन चांस दिया है जो रि-अपीयर (re-appear) की परीक्षाएं पास नहीं कर पाए।
विवि की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को पांच हजार परीक्षा फॉर्म भरने के लिए चुकाने होंगे। जिसके बाद विवि अक्टूबर के महीने में गोल्डन चांस की परीक्षा करवाएगा। बता दें कि ये परीक्षाएं यूजी (UG)के एनुअल सिस्टम (annual system) के लिए होनी है।