हिमाचल टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPTDC) ने अपने होटलों में विंटर पर्यटन सीजन (Winter Tourist Season) के लिए डिस्काउंट (Discount) जारी कर दिया है। एचपीटीडीसी होटलों (Hotels) और हट्स (Huts) में 20 से लेकर 40 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान किया गया है। यह छूट 3 जनवरी से शुरू कर दी है जो 31 मार्च तक जारी रहेगी।
कॉरपोरेशन ने सुंदरनगर स्थित द सुकेती होटल (The Suketi Hotel) को छोड़कर प्रदेश के 51 होटलों में छूट देने का निर्णय किया है। लिहाजा हिमाचल टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इस विंटर सीजन पर्यटकों को रिझाने के लिए यह छूट शुरू की है। उनका के कहना है कि देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां पहुंचे व एचपीटीडीसी होटलों की इस छूट का फायदा उठाएं।
इन कारणों से जारी किया डिस्काउंट
पिछले वर्षों की अपेक्षा जनवरी महीने में ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) कम पाई गई है, जिसके चलते पर्यटन निगम ने सैलानियों (Tourists) को प्रदेश में आकर्षित करने के लिए यह छूट देने का निर्णय लिया। ऐसे में अब पर्यटकों को हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटल में सस्ते दामों पर रहने का मौका मिलेगा।
हिमाचल के 52 होटलों में मिलेगा डिस्काउंट का लाभ
हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास प्रदेश भर में 52 होटल व हट्स है जिनमें से सुंदरनगर स्थित द सुकेत को छोड़कर 7 होटलों में 20 फीसदी, 34 में 30 फीसदी व 10 होटलों में 40 फीसदी तक की छूट होगी। रूम लेने के लिए इतनी छूट के साथ अधिकतर होटलों में ब्रेकफास्ट भी फ्री होगा।
होटलों में रहेगी 40 फीसदी छूट
प्रदेश में एचपीटीडीसी के मनाली स्थित लॉग हट, खजियार के होटल देवदार, डलहौजी के होटल मणिमहेश, फागू के होटल एप्पल ब्लॉसम, द गोल्फ ग्लेड नालदेहरा, सराहन के होटल श्रीखंड, चैल के पैलेस, चैल पैलेस होटल (मैन काम्प्लेक्स) भरमौर के होटल गौरीकुंड, खड़ा पत्थर के होटल गिरीगंगा आदि होटलों में 40 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।
टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने अपने होटल में 20 से लेकर 40 फ़ीसदी तक कमरा बुकिंग करने के लिए पर्यटकों को छूट देने का ऐलान किया है, जिसका हिमाचल आने वाले पर्यटक फायदा उठा सकते हैं। कुल्लू में टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पास 7 होटल है, जिसमें यह छूट लागू कर दी गई है व पर्यटक इसका फायदा उठा रहे हैं।