हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग (HPPSC) ने कंडक्टर भर्ती की परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है। राज्य में कंडक्टर के 360 पदों के लिए आयोग के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग ने कंडक्टर भर्ती की परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है। जिसमें कंडक्टर भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी हुआ है। नोटिस के अनुसार कंडक्टर भर्ती की परीक्षा में दस तरह के सवाल पूछे जाएंगे।
कंडक्टर भर्ती की परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, हिमाचल, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के सामान्य ज्ञान के सवाल, गणित, लॉजिकल रीजनिंग, आईटी टूल्स, जीपीएस, वेबसाईट ऑफ एचआरटीसी, ई टिकटिंग, पेमेंट गेट वे, एचआरटीसी की कल्याणकारी योजनाओं, फर्स्ट ऐंड और आपदा प्रबंधन, मोटर व्हीकल एक्ट एवं व्यक्ति सुरक्षा, व्यवहार कौशल से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
एचआरटीसी (HRTC में 360 पदों को लेकर प्रदेश में तीन दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। कंडक्टर भर्ती परीक्षा में 100 नंबर परीक्षा होगी। भर्ती की मेरिट में परीक्षा के नंबरों के अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नंबर भी जोड़े जाएंगे। मेरिट में परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से नंबर मिलेंगे।