HPPSC ने निकाली भर्तियां, वेबसाइट पर अधिसूचना जारी

हिमाचल लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर क्लास-2,असिस्टेंट इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल और असिस्टेंट इंजीनियर सिविल क्लास वन के लिए हिमुडा की ओर से विभिन्न कैटेगरी में पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर और रुरल डेवलपमेंट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर लॉ के पद ऑनलाइन आधार पर पद भरे जाएंगे। जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इस बारे में लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्न ने बताया कि इन दोनों परीक्षाओं के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न वेबसाइट पर डाल दिया है। इसमें पेपर वन में एमसीक्यू (MCQ) आधार पर प्रश्न भेजे जाएंगे। वहीं इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके 100 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। जबकि सब्जेक्ट एप्टीटयूड टैस्ट में आरक्षित वर्ग की 30 फीसदी सीटें भरी जाएगी। इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह परीक्षा तीन घंटे की होगी।