हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) में राजस्थान (Rajasthan) के बाद 12 जून को एक दिवसीय “बाल सत्र” का आयोजन किया जा रहा है। विश्व बाल दिवस (world children’s day) के उपलक्ष्य पर ये सत्र आयोजित किया जा रहा है। इस बाल सत्र में 17 साल से कम 68 बच्चे भाग ले रहे हैं।
सुंदरनगर की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली जानवी का चयन मुख्यमंत्री (Chief Minister) के लिए हुआ है। यह बच्चे हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग (Himachal Pradesh Education Department) के तत्वाधान में 3 माह तक चले “बच्चों की सरकार कैसी हो”, अभियान के तहत चुने गए हैं।
विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने बताया कि बाल सत्र के लिए 68 में से 63 बच्चे हिमाचल के चयनित हुए हैं, जबकि पांच बच्चे अन्य राज्यों के हैं। बाल सत्र में मुख्यमंत्री समेत मंत्री व सदस्य मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए व देश के उज्ज्वल लोकतांत्रिक भविष्य की नींव रखने के लिए बाल सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बच्चों की एंट्री देश भर के कुल 9 राज्यों से आई थी, जिनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, असम, बिहार राज्य है। आखिरी चरण में बच्चों द्वारा उठाये गए मुद्दों की अहमियत एवं सुझावों की ज़रूरत के आधार पर 68 बच्चों का चयन किया गया है। सत्र के लिए 40 लड़कियों व 28 लड़कों का चयन हुआ है।
बाल सत्र में सुंदर नगर की जानवी मुख्यमंत्री की भूमिका में नज़र आयेगी। जानवी ने वर्तमान परिदृश्य में राजनीति पर अपने विचार रखे और आज के समय में राजनेताओं और सरकार को किस तरह से काम करना चाहिए। इस पर भी अपनी राय रखी। जानवी ने कहा कि राजनीति में पढ़े लिखे लोग आने चाहिए। ताकि देश व प्रदेश का ईमानदारी से आगे बढ़ाया जा सके। हालांकि जानवी राजनीति में न जाकर IPS बनना चाहती हैं।