हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह से अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। लाहौल-स्पीति की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पहली दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ व मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम के ताज़ा बदलाव से ठण्ड बढ़ने के आसार है।
राजधानी शिमला में भी सुबह से बादल छाए हुए है। बर्फबारी की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग, जल शक्ति विभाग व नगर निगम शिमला के साथ बैठक कर ली गई है। सभी को तालमेल के साथ बर्फबारी से निपटने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि लोगों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।