HP News : बिजली बोर्ड कर्मी जारी रखेंगे प्रदर्शन, ओल्ड पेंशन बहाली-स्थाई एमडी के लिए अड़े
प्रबंधन के खिलाफ आज भी प्रदर्शन, ओल्ड पेंशन बहाली-स्थायी एमडी के लिए अड़े
बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने वेतन और पेंशन की अदायगी के बावजूद संघर्ष जारी रखने का फैसला किया है। ज्वाइंट फ्रंट के बैनर तले कर्मचारियों का संघर्ष सोमवार से फिर शुरू होगा। प्रदेश भर के कर्मचारी भोजनावकाश में कार्यालय के बाहर नारेबाजी करेंगे। बिजली बोर्ड ज्वाइंट फ्रंट का कहना है कि उनका संघर्ष वेतन और पेंशन के लिए शुरू नहीं हुआ था। बल्कि ओल्ड पेंशन की बहाली और स्थायी एमडी की मांग को लेकर भी कर्मचारी संघर्षरत हैं। ऐसे में यह दोनों मांगें जब तक पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। गौरतलब है कि बिजली बोर्ड में 16 हजार कर्मचारी हैं जबकि 29 हजार पेंशनर्ज हैं। इन सभी को हर महीने 182 करोड़ रुपए वेतन और पेंशन में अदा किए जाते हैं। इनमें 90 करोड़ रुपए का हिस्सा कर्मचारियों का है जबकि 92 करोड़ रुपए पेंशन के रूप में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के खाते में डाले जाते हैं। जनवरी महीने में यह अदायगी छठे दिन हुई है और इसे लेकर प्रदेश भर के बिजली बोर्ड कर्मचारी भडक़ गए थे और उन्होंने संघर्ष शुरू कर दिया है। इस संघर्ष में राज्य सरकार की ओर से वेतन और पेंशन का भुगतान कर्मचारियों को कर दिया गया है, लेकिन अभी भी बिजली बोर्ड में प्रबंध निदेशक को नहीं हटाया गया है।
इस वजह से कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ओल्ड पेंशन के मामले में कोई ताजा अपडेट सरकार की तरफ से फिलहाल सामने नहीं आया है। ऐसे में साफ हो गया है कि कर्मचारियों को संघर्ष इन दोनों मामलों के शांत होने तक जारी रहेगा। उधर, बिजली बोर्ड ज्वाइंट फ्रंट के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा है कि कर्मचारियों का आंदोलन सिर्फ वेतन और पेंशन के लिए शुरू नहीं हुआ था। बल्कि ओल्ड पेंशन को लागू करना और बिजली बोर्ड में स्थायी प्रबंध निदेशक की मांग भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मौजूदा कार्यवाहक एमडी को हटाया नहीं जाएगा, तब तक कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा। सोमवार को भी कर्मचारी प्रदर्शन में उतरेंगे।
दीपक चौहान अध्यक्ष, संजय कुमार चुने उपप्रधान
शिमला, हमीरपुर। राज्य विद्युत बोर्ड ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंता संघ की राज्य कार्यकारिणी की वर्चुअल माध्यम से नई अडहॉक कमेटी का गठन किया है। संगठन के महासचिव अनिल चौहान ने बताया कि अभी के लिए प्रधान और उपप्रधान का कार्यकाल अगले छह महीने के लिए बढ़ाया जाता है। इसमें दीपक चौहान और संजय कुमार प्रधान सहित उपप्रधान के पद पर आगे भी कार्य करते रहेंगे। अतुल चंबियाल को अतिरिक्त महासचिव, विकेश धीमान को पब्लिकेशन सचिव ,सौरभ सूद, दिनेश ठाकुर को संयुक्त सचिव पब्लिकेशन, पवन कुमार, अभिषेक गुलरिया को संयुक्त सचिव वित्त, संजीव शर्मा को संगठन सचिव और अभिषेक ठाकुर को ऑडिटर नियुक्त किया गया। महासचिव ने बताया कि पंकज राणा सचिव वित्त और आशीष चौहान मुख्य संगठन सचिव पर बने रहेंगे। संगठन के सभी सदस्यों ने बिजली बोर्ड की वित्तीय हालत पर चिंता जताई है। सभी सदस्यों से आग्रह किया कि विद्युत बोर्ड अभियंता और कर्मचारी ज्वाइंट फ्रंट के साथ हर मांग पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। संगठन सदस्य ज्वाइंट फ्रंट की स्थायी एमडी और ओल्ड पेंशन बहाली की मांग पूरी न होने तक इसी तरह धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।