आखिर नाक से ज़िंदा जोंक कैसे निकली? हरीहर अस्पताल के डॉक्टरों की सूझबूझ से सुलझा मामला

आखिर किसी व्यक्ति की नाक से ज़िंदा जोंक कैसे निकल सकती है—यह सवाल जिला मंडी के गुटकर स्थित हरीहर अस्पताल में सामने आए एक मामले के बाद हर किसी की जुबान पर है। हरीहर अस्पताल के डॉक्टरों की सतर्कता और पेशेवर दक्षता के चलते इस असामान्य समस्या का समय रहते समाधान कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि मरीज पिछले तीन दिनों से नाक में लगातार परेशानी महसूस कर रहा था। जब सामान्य जांच से कारण स्पष्ट नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने गहन परीक्षण किया। इसी दौरान नाक के भीतर एक जीवित जोंक की मौजूदगी का पता चला। चिकित्सकों ने पूरी सावधानी के साथ चिकित्सीय प्रक्रिया अपनाते हुए जोंक को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला, जिससे मरीज को तुरंत राहत मिली।

डॉक्टरों के अनुसार, संभावना है कि मरीज किसी नदी, नाले या प्राकृतिक जलस्रोत के संपर्क में आया हो, जहां से यह जोंक अनजाने में नाक के रास्ते भीतर चली गई हो। समय रहते सही पहचान और त्वरित उपचार से किसी भी गंभीर स्थिति को टाल दिया गया।

इस मामले के बाद स्थानीय लोगों ने हरीहर अस्पताल के डॉक्टरों की कार्यकुशलता और संवेदनशीलता की सराहना की है। चिकित्सकों ने आमजन से अपील की है कि किसी भी असामान्य शारीरिक परेशानी को हल्के में न लें और समय पर चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *