सोलन का तीन मंजिला आयुर्वेदिक अस्पताल जो करोड़ों रुपए की लागत से बना लेकिन इसमें चौकीदार भी होना चाहिए शायद यह प्रबंधन भूल गया। जिसका खामियाजा लगातार अस्पताल के रोगियों को भुगतना पड़ रहा है। वह अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अस्पताल में कई बार चोरियां हो चुकी है अब एक नया मामला फिर से प्रकाश में आया है जिसमें सोलन के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल मैं पांच बजे के बाद जैसे ही अंधेरा छाया अनजान व्यक्ति अस्पताल में घुसा और वहां से नलके चोरी करके नौ दो ग्यारह हो गया। इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल में अचानक से धुआं भरने लगा और अस्पताल में भर्ती रोगियों को ऐसा लगा कि अस्पताल में आग लग गई है धुआं लगातार बढ़ता जा रहा था जिस कारण अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। जब इसकी खबर अधिकारियों को लगी तो उन्होंने मौके का मुआयना किया तो देखा कि जो चोर सोलर पावर में लगे नलको को खोलकर ले गया है जिसकी वजह से गर्म पानी अस्पताल में फैल गया था और वहीं से भाप पूरे अस्पताल में फैल रही थी. सीसी टीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
आयुर्वेदिक अस्पताल की प्रभारी डॉक्टर अनिता गौतम ने खेत प्रकट करते हुए कहा कि उनके अस्पताल से नल के चोरी हो गए हैं और जिसकी वजह से अस्पताल में आपका तफरी का माहौल देखा गया सारे अस्पताल में धुआं भर गया था। उन्होंने कहा कि यह के बड़ी घटना भी हो सकती थी और अस्पताल में आग भी लग सकती थी। इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोई चौकीदार नहीं जिसका फायदा चोर और उठाई गिरे उठा रहे है। अस्पताल में लगातार चोरियों के मामले बढ़ रहे है। वह उच्च अधिकारियों से कई बार चौकीदार की मांग कर चुके है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें चौकीदार मिल जाएगा।