हिमाचल प्रदेश की फल मंडियों में सरकार इस बार किलो के हिसाब से सेब बेचा रही है, जिससे बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। लदानी प्रति पेटी दो किलो की काट की मांग कर रहे हैं। इसके लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए कुछ लदानी बीते कल सोलन की मंडी पर हड़ताल पर भी रहे। लेकिन बागवानी मंत्री ने साफ शब्दों में कह दिया कि पेटी में किसी तरह की काट नहीं होगी। इसके साथ ही अगर किसी ने मनमानी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बागवानों-आढ़तियों के साथ सलाह मशवरा करके ही दो किलो की काट को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अगर कोई आढ़ती या लदानी आदेश नहीं मानता और बागवान इसकी शिकायत करता है तो उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एपीएमसी के अलावा एसडीएम, तहसीलदार को भी मंडियों में मॉनिटरिंग कर सरकार के आदेशों को लागू करवाने के आदेश दिए गए है। वहीं अगर कोई मनमानी करता है तो बागवान भी इसके लिए आगे आकर सरकार को शिकायत करें ताकि सरकार कार्रवाई अमल में ला सके।
वहीं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि चंडीगढ़-शिमला NH मंगलवार शाम तक छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा, जबकि दो से तीन दिन में सभी प्रकार के वाहनों के लिए एनएच को खोल दिया जाएगा।