उद्यान विभाग सोलन ने 5 खंडो में किसानों से लगवाए 10664 फलों के पौधे बागवानी विभाग बागवानों के लिए कई योजनाएं ले कर आया है। जिसमें बागवानों को किस तरह के पौधे लगाने चाहिए जिस से उनकी आय बढ़ सके इसके लिए आवश्यक मार्गदर्शन विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते बागवानी विभाग सोलन ने पांच खंडों में प्रशिक्षण शिविर लगाए और बागवानों को पौधे वितरित किए। यह जानकारी उद्यान विभाग सोलन की सह उप निदेशक शिवाली ठाकुर ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश को फल राज्य बनाने के लिए उनका विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है और जिसमें काफी हद तक कामयाबी भी हासिल की है।
अधिक जानकारी देते हुए उद्यानविभाग की सह उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने बताया कि जुलाई माह से उनका विशेष अभियान चल रहा था जिसमें विभाग द्वारा पांच खंडों में बागवानों को जागरूक किया और उन्हें फल पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। जिसमें उनके विभाग को सफलता हाथ लगी और करीबन दस हज़ार फल पौधे किसानों को वितरित किए गए। यही नहीं इन पौधों की देखभाल कैसे करनी है। उन्हें किस बात का ख्याल रखना है इस बारे में भी वन्दे प्रशिक्षण शिविर लगा कर उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।