बागवानों की आय बढ़ाने क लिए उद्यान विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। बागवानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। फसलों का बीमा कर उनके जोखिमों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीँ उन्हें खादें और बीज उपलब्ध करवा कर उनकी आर्थिकी को भी बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। गाँव गाँव जा कर समय समय पर जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है। यह जानकारी उद्यान विभाग उपनिदेशक शिलावी ठाकुर ने मीडिया को दी।
अधिक जानकारी देते हुए उद्यान विभाग उपनिदेशक शिलावी ठाकुर ने बताया कि विभाग पूरा प्रयास कर रहा है कि बागवानों की आय में बढ़ोतरी हो इस लिए उनके द्वारा विदेशी फलों के पौधे आयात किए गए है। असल में उनकी कीमत बेहद अधिक है लेकिन विभाग द्वारा महज 300 रूपये में उन्हें उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अगर वह पर्तिस्पर्धा के इस युग में विदेशी फलों के पौधे अपने खेतों में लगाएंगे तो वह भविष्य में अच्छा मुनाफ़ा कमा पाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान विदेशी पौधों को अधिक महंगा समझ कर उन्हें खरीदने में कम रुचि दिखा रहे है लेकिन यह उनके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इस लिए किसानों को चाहिए कि वह जल्द से जल्द यह पौधे खरीद कर अपनी आमदनी में इज़ाफ़ा करें।