Road Accident: शाहजहांपुर में भीषण हादसा, अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली मुड़ने से टकराई कार, महिला सहित तीन की मौत
Shahjahanpur Road Accident News In Hindi कोहरे में ट्रैक्टर ट्राली से कार टकराने के कारण तीन की मौत हो गई। कोहरे के चलते हादसा हुआ है ये माना जा रहा है। हादसा पुवायां में बंडा मार्ग पर शनिवार रात में घटित हुआ। तीनों मृतक शाहजहांपुर से बंडा जा रहे थे। पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शाहजहांपुर –कोहरे के कारण पुवायां बंडा मार्ग पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। गन्ना क्रशर के पास मुड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से कार जा घुसी। हादसे में कार सवार महिला व दो युवकों की मृत्यु हो गई।
बंडा की रामनगर कालोनी निवासी रमेश तिवारी के बेटे मयंक तिवारी मकसूदापुर चीनी मिल के तकनीकी विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने स्पेलर लगाने के लिए लोन के लिए आवेदन किया था। शनिवार सुबह डयूटी से वापस आने के बाद शहर में लोन संबंधी अभिलेखों का सत्यापन कराने की बात कहकर कार से निकले थे। उनके साथ क्षेत्र के ही पटना गांव निवासी बबलू भी था। शाम छह बजे पत्नी नीतू ने फोन किया तो मयंक ने बताया कि कुछ देर में घर पहुंच जाएंगे।
शनिवार रात लगभग नौ बजे पुवायां से बंडा मार्ग पर जाते समय गन्ना क्रशर के पास ट्रैक्टर ट्राली मुड़ रही थी। कोहरे के कारण मयंक उसे देख नहीं पाए और कार ट्रॉली में जा घुसी। मयंक, बबलू व कार में मौजूद रानू नाम की महिला को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक भाग निकला।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। महिला के बारे में युवकों के स्वजन ने अनभिज्ञता जताई है। इसलिए उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।