ग्लोबल अकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए प्रो. चमन

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड वाइड प्रिंसिपल द्वारा देश के जाने-माने कवि, साहित्यकार एवं शिक्षाविद प्रोफेसर चमन सिंह ठाकुर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्लोबल अकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। प्रो. सिंह को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तथा छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने की दिशा में निरंतर प्रशंसनीय प्रयासों को मद्देनजर प्रदान किया गया है।

राज्य एकीकृत शिक्षक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रोफेसर ठाकुर को संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. चमन सिंह ठाकुर निरंतर शिक्षा में नवाचारों को बढ़ावा देने के साथ-साथ योग, साहित्य एवं समाज सेवा तथा पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक करते रहते हैं।

प्रोफेसर ठाकुर को उनकी विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कुशलता तथा निस्वार्थ सेवाओं के लिए इससे पहले भी कई राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इससे पहले उन्हें डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था।