किस्मत कई बार इंसान को एकदम से हैरान कर देती है. कुछ इसी तरह किस्मत ने नदी में मछली पकड़ने गए एक युवक को तब हैरान कर दिया, जब उसके हाथ अचानक से एक ‘खजाना’ लगा. हालांकि जिस तरह से किस्मत ने उसे हैरान कर दिया वैसे ही इस लड़के ने अपनी ईमानदारी से अन्य लोगों को भी हैरान कर दिया.
15 साल के लड़के को मिला खजाना
दरअसल, इंग्लैंड के 15 वर्षीय जॉर्ज टिंडले को नदी में से एक तिजोरी मिली. इस लावारिस तिजोरी में बहुत से लाखों रुपयों का कैश पड़ा था. ऐसे लावारिस पड़ी मिली तिजोरी उस पर अक्सर लोग अपना हक समझते हैं लेकिन इस युवक ने इस तिजोरी को वापस उसके मालिक को सौंप दिया. अब इस युवक की ईमानदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है.
15 वर्षीय जॉर्ज टिंडले अपने 52 वर्षीय पिता केविन के साथ विटहैम नदी में मछली पकड़ने गया था. मछली पकड़ने के साथ साथ जॉर्ज एक मैगनेटिक फिशर भी है. बता दें कि मैगनेटिक फिशर नदी में चुंबक डालकर वहां से रहस्यमयी चीजें बाहर निकालते हैं. अपने इसी काम को करते हुए जॉर्ज के हाथ अचानक एक तिजोरी लग गई.
नदी में मिली तिजोरी
जॉर्ज ने चुंबक नदी में फेंका और वो तिजोरी उसकी चुंबक से चिपक गई. जार्ज की हैरानी तब बढ़ गई जब उसने तिजोरी को कैश से भरा हुआ पाया. इस कैश को गिनने के बाद पता चला कि तिजोरी में एक लाख तीस हजार से भी अधिक रुपये थे. पैसों के अलावा तिजोरी में एक गन का सर्टिफिकेट और बैंक कार्ड भी मिले, जो साल 2004 में एक्सपायर हो गए थे.
दिखाई ईमानदारी
जॉर्ज ने जब गौर किया तो पाया कि सर्टिफिकेट और कार्ड पर रॉब एवरेट नामक एक व्यापारी का नाम लिखा था. इसके बाद जॉर्ज और उसके पिता केविन ने पैसों को अपने पास रखने के बजाय इसके उसके असली मालिक तक पहुंचाने का मन बनाया. जब जॉर्ज और उसके पिता ने रॉब एवरेट से संपर्क किया उन्होंने इस तिजोरी का सच बताया.
दरअसल, साल 2000 में ये तिजोरी रॉब के ऑफिस में हुई चोरी के दौरान गायब हो गई थी. अब जब 22 साल बाद उन्हें अपनी तिजोरी वापस मिली है तो रॉब बेहद खुश हैं. उन्होंने जॉर्ज और केविन की ईमानदारी की जमकर तारीफ करते हुए उनकी मदद की पेशकश भी की है.