अपने गार्डन को हर कोई हरा भरा देखना चाहता है, इसके लिए वे तमाम तरह की चीजों को फॉलो भी करते है, जैसे की सही समय पर पानी देना खाद डालना और भी बहुत कुछ. लेकिन इन सब में एक चीज और है जो सबसे जरुरी है और वो है गार्डनिंग टूल्स, पौधों की कटाईं छटाईं से लेकर खरपतवार को हटाने के लिए ये टूल्स काफी किफायती है. लेकिन अक्सर इनमें जंग लग जाता है और ये बेकार हो जाते है. लेकिन आज के इस ऑर्टिकल में हम उन तरीकों के बारें में जानेंगें जिनसे आप इन टूल्स पर लगे जंग को आसानी से हटा सकते है.
Organic bazar
1. बेकिंग सोडा
today
एक बर्तन में बेकिंग सोडा और लेमन जूस को मिलकर पेस्ट तैयार कर लीजिये और जंग लगे हिस्से पर इस पेस्ट को अच्छे से लगाकर कुछ देर छोड़ दीजिये. थोड़ी देर बाद इसे सुखें कपड़ें से साफ कर लीजिये. इससे गार्डन टूल्स से जंग एकदम निकल जाएगी.
2. सिरका
The Spruce
टूल्स पर सिरके का छिड़काव या फिर कॉटन में सिरका भिगोकर लगा दीजिये और बीस से तीस मिनट के लिए ऐसे भी छोड़ दीजिये. तीस मिनट बाद इसे पानी से साफ कर लीजिये और धूप में सूखने के लिए रख दीजिये. इससे टूल्स एकदम नया हो जायेगा.
3. नींबू
Unsplash
गुनगुने पानी में नींबू का रस, सफ़ेद सिरके के कुछ बूंद को डालकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिये और टूल्स पर स्प्रे करके कुछ मिनट के लिए छोड़ दीजिये. कुछ मिनट बाद इसे साफ कर लीजिये. इससे सारे जंग आसानी से अपने आप हट जाएंगी.
4. आलू
India Times
आलू में ऑक्सालिक एसिड मौजूद रहता है, जो जंग के दाग को हटाने में कारगर है. आपको सबसे पहले एक आलू को आधा काट लेना है. फिर कटे हुए आलू को किसी लिक्विड साबुन में डुबाएं और दाग पर रगड़ कर उसे हटा दें. इससे जंग निकल जाएगा.
5. प्याज
India Times
प्याज के रस का उपयोग जंग को हटाने में भी किया जा सकता है.इसमें उपस्थित सल्फर और माइश्चर जंग को लगने से रोकते है.
6. बालू का इस्तेमाल करें
her zindagi
बालू की मदद से भी पुराने से पुराने टूल्स से जंग की सफाई की जा सकती है. इसके लिए आप एक बाल्टी में बालू भर लीजिये और टूल्स को इसमें डालकर एक से दो दिन को के लिए छोड़ दीजिये. दो दिन बाद आप जब टूल्स को बाहर निकालेंगे तो आपको काफी हद तक जंग गायब दिखेगी.
7. नारियल तेल
India Times
नारियल में लॉरिक एसिड पाया जाता है साथ ही इसमें आयरन भी होता है.जंग लगे औजारों में अच्छी तरह से नारियल का तेल लगा दें और इन्हें 40-45 मीनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इन्हें गर्म पानी से धोकर कपड़े से साफ कर लें. इससे जंग काफी हद तक कम हो जाएगी.
8. साइट्रिक एसिड
the spruce
एक प्लास्टिक के बर्तन में थोड़ा सा साइट्रिक एसिड डालें और उसके बाद उसमें गरम पानी इतना डालें कि, जिस वस्तु की सफाई की जानी है, वह उसमें पूरी तरह डूब जाये. इसके बाद इसे रात भर के लिये छोड़ दें और फिर उसे धोकर सुखा लें.
9. रेगमाल
freepik
यह एक तरह का पेपर होता है, इसका इस्तेमाल आप तब करे जब कोई भी तरीका काम न आए रेगमाल या रेगमाल जैसे किसी दुसरे चीज को जंग लगे हुए हिस्से पर रगड़े ऐसा करने से जंग टुकड़ो में टूट के निकल जायगा.
10. स्टील टूल का इस्तेमाल करें
Organic bazar
लोहे से बने टूल्स में बहुत जल्दी जंग पकड़ लेते हैं. पानी और मिट्टी के चलते टूल्स बहुत जल्दी ख़राब भी हो जाते हैं। ऐसे में आप गार्डन के लिए स्टील के टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें जंग भी नहीं पकड़ते और अधिक दिन चलते भी हैं.