सोलन के ठोड़ो मैदान में हॉकी विंटर कैंप का आगाज, युवाओं को नशे से दूर रखने की पहल

सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान में हॉकी क्लब सोलन द्वारा दो माह के हॉकी विंटर कैंप की शुरुआत की गई है। इस कैंप में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। बच्चों को हॉकी का प्रशिक्षण इंटरनेशनल कोच अनीता द्वारा दिया जा रहा है। यह कैंप हॉकी क्लब सोलन के प्रधान सुरेंद्र सिंह जगोता, पंकज और शीला पदाधिकारियों के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। कैंप के दूसरे दिन करीब 20 से 21 बच्चों ने प्रशिक्षण लिया, जबकि आने वाले दिनों में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

कसौली से प्रशिक्षण लेने आई खिलाड़ी कंचन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने एक विज्ञापन देखकर अपनी पांच अन्य साथियों के साथ इस कैंप को ज्वाइन किया है। कंचन ने कहा कि यह उनका दूसरा दिन है और कोच अनीता उन्हें ड्रिबलिंग, डॉज मारना और लॉन्ग पास जैसी तकनीकें बहुत अच्छे तरीके से सिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे आगे खेलने की उम्मीद लगभग छोड़ चुकी थीं, लेकिन सोलन हॉकी क्लब ने उन्हें दोबारा मौका दिया है। इसके लिए उन्होंने क्लब का आभार जताया और अन्य खिलाड़ियों से भी अपील की कि वे इस कैंप से जुड़ें, क्योंकि ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलते।

 

हॉकी क्लब सोलन की जनरल सेक्रेटरी मंजू रघुवंशी ने सोलनवासियों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में मैदान में भेजें, ताकि वे खेल के माध्यम से निखर सकें और क्लब का नाम रोशन करें। वहीं, क्लब की वाइस प्रेसिडेंट शीला कौशल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे और मोबाइल की ओर आकर्षित हो रही है, जबकि खेल बच्चों को इन बुराइयों से दूर रखकर उनका शारीरिक और मानसिक विकास करता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि छुट्टियों के दौरान बच्चों को घर में सीमित रखने के बजाय मैदान में भेजें। शीला कौशल ने कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और इसे फिर से पहचान दिलाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *