स्वास्थ्य मंत्री मेरी जेब में हमेशा होता है सैनिटाइजर प्रदेश की जनता को भी , रखने की है आवश्यकता : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने वायरस को लेकर प्रदेश वासियों को संदेश दिया कि वह कि वह HMPV वायरस को लेकर ज़्यदा चिंतित न हो। क्योंकि यह वायरस उतना खतरनाक नहीं है जितना कि कोरोना वायरस था। उन्होंने कहा कि अभी भारत में इसके केवल 9 मामले ही सामने आए है। लेकिन सभी सुरक्षित है और किसी भी तरह की जनहानि अभी तक नहीं हुई है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है।
अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि यह वायरस कोई नया नहीं है बल्कि 2001 से यह कई देशों के लोगों को प्रभावित कर रहा है। लेकिन यह खतरनाक वायरस नहीं है। कोरोना वायरस बेहद जल्दी फैलता था लेकिन यह उस तरह से फैलने वाला वायरस नहीं है जो लोगों की जान ले लेता था। लेकिन इस वायरस के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते जुलते है। इसलिए प्रदेश के नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन फिर भी प्रदेश वासियों को सावधान रहने की आवश्यकता है वह कोरोना काल से अपनी जेब में सैनिटाइजर रखते आ रहे है इस लिए सभी को अपने पास सैनिटाइजर अवश्य रखना चाहिए। जब भी किसी से हाथ मिलाएं तो सैनिटाइज़र का उपयोग अवश्य करें।