हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद के बीच आज सिरमौर जिले के शिलाई में हिंदू संगठन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। शिमला के संजौली में पुलिस लाठीचार्ज, प्रवासियों की वैरिफिकेशन और वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग को लेकर शिलाई में प्रदर्शन कर रहे है….
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वक्फ बोर्ड भू-माफिया के तौर पर काम कर रहा है। जगह-जगह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसलिए इसे भंग किया जाना चाहिए। बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की वैरिफिकेशन होनी चाहिए। अवैध रूप से बनी मस्जिदों और मजारों पर बिना देरी किए कार्रवाई होगी चाहिए। ऐसा नहीं किया गया तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा।