HIMCOSTE शोघी में जनजातीय क्षेत्र के छात्रों-अध्यापकों ने अर्जित किया तकनीकी ज्ञान

सेंटर फॉर  साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी सेंटर शोघी में आज से तीन दिवसीय साइंस लर्निंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों (tribal areas) के छात्रों और अध्यापकों के लिए आयोजित की गई है।

कार्यशाला का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट (HIMCOSTE) के ज्वाइंट मेंबर सेक्रेटरी (Joint Member Secretary) डॉ. सुरेश सी. अत्री ने किया। इस कार्यशाला में भारत सरकार से वैज्ञानिक डॉ. बीके त्यागी और मनीष यादव विशेषज्ञ के रूप में मौजूद रहे।

इस कार्यशाला  की जानकारी देते हुए  डॉ सुरेश सी. अत्री ने बताया कि यह कार्यशाला विशेष तौर पर जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों और अध्यापकों के लिए आयोजित की गई है। जनजातीय क्षेत्र के छात्रों के लिए यह चौथी कार्यशाला आज शिमला में आयोजित की गई है।

उन्होंने कहा कि दूरदराज क्षेत्रों में छात्र इंटरनेट और अन्य सुविधाओं से अछूते रह जाते हैं। शहरी क्षेत्रों के बच्चों को अधिक सुविधा मिलती है। इसलिए इन छात्रों और अध्यापक को विज्ञान की ओर आकर्षित करने व विषय पर तकनीकी ज्ञान के लिए यह कार्यशाला लाभकारी सिद्ध होगी।