हिमालयन ब्लड डोनर संस्था ने शिविरों में एकत्रित ब्लड को विभाग तक पहुंचाने के लिए व्हीकल की रखी मांग

Himalayan Blood Donor Organization demanded a vehicle to transport the blood collected in the camps to the department.

हिमालयन ब्लड डोनर संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर करते रहते हैं संस्था द्वारा यह आयोजन जिले के सभी उपमंडलों में किए जाते हैं जिससे कि लोगों को रक्त की पूर्ति होने में आसानी होती है। लेकिन संस्था पिछले दो वर्षों से ब्लड व्हीकल और जलपान की सुविधा अव्यवस्थित होने से प्रशासन नाराज जिसको लेकर डोनर्स ने आज डीसी को मांगपत्र सौंपा । डोनर्स के प्रतिनिदिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते बताया कि रक्तदान शिविर में जो ब्लड एकत्रित होता है उसको के लिए स्वास्थ्य विभाग से ब्लड को ले जाने के लिए व्हीकल की जरूरत होती है उस व्हीकल को मुहैया करवाने में प्रशासन व विभाग मदद करें उन्होंने बताया कि ब्लड को निजी व्हीकल में ब्लड को ले जाना गैर कानूनी है । डोनर्स संस्था के सदस्य शेर सिंह ने बताया कि उक्त विषयों में प्रशासन व विभाग जल्द संज्ञान ले ताकि हम लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करते जाएं।