हिमाचल का पहला खाटू श्याम का मंदिर सोलन में बन कर पूर्ण रूप से हुआ तैयार

Himachal's first Khatu Shyam temple is completely ready in Solan.

 

सोलन के डांगरी में बाबा खाटू श्याम का विशाल मंदिर पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है। यह मंदिर रिकॉर्ड समय में बना है। पिछले वर्ष 23 नवंबर को इस मंदिर में बाबा खाटू श्याम की मूर्ती को स्थापित किया गया था। और एक वर्ष के भीतर ही इस मंदिर को पूर्ण रूप से तैयार कर सोलन की जनता को समर्पित किया जा रहा है। यह मंदिर दक्षिण शैली में बनाया गया है इस मंदिर को शहर से दूर बनाने का उदेश्य है कि यहाँ आने वाले भक्तों को असीम शान्ति का अनुभव हो उनकी मानसिक परेशानी दूर हो। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष विनोद केडिया ने दी। उन्होंने बताया कि इस मंदिर को पूरा करने के लिए संस्था के सभी सदस्यों ने दिन रात एक किया और युद्ध स्तर पर मंदिर को तैयार किया गया।

अधिक जानकारी देते हुए अध्यक्ष विनोद केडिया ने बताया कि 23 नवंबर को संस्था मंदिर का स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस में सुबह के समय निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी भक्त जन भजन कीर्तन करते हुए इस यात्रा में शामिल होंगे और अपने मंगल भविष्य की कामना करेंगे। उसके बाद मंदिर में सुप्रसिद्ध गायक धीरज राणा भक्ति रस से सभी को सराबोर करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्याम रसोई भी होगी जिसमें छप्पन भोग बाबा खाटू श्याम को लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *