हिमाचल के “अदाकारों” को नजर नहीं आई आपदा, चैरिटी से जुटा लेते करोड़ो

हिमाचल प्रदेश में “आपदा” से नुकसान का आंकड़ा 12,000 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। मशहूर अभिनेता आमिर खान (Actor Amir Khan) के अंशदान के बाद पहाड़ी प्रदेश (Hill State) के सोशल मीडिया (Social Media) में पर राज्य से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता व अभिनेत्रियों को ट्रोल किया जा रहा है। सवाल इस बात पर पूछा जा रहा है कि जब आमिर खान संवेदनशीलता (sensitivity) दिखाते हुए 25 लाख रुपए की राशि “आपदा कोष” में भेज सकते हैं, तो वो अभिनेता व अभिनेत्रियां (actors and actresses) क्यों खामोश हैं, जिनका पैतृक धरती ही हिमाचल है।

हालांकि आमिर खान के अंशदान से पहले इस बात की चर्चा नहीं हो रही थी, लेकिन जैसे ही आमिर खान द्वारा 25 लाख रुपए की मदद भेजने की खबर सामने आई तो इसके तुरंत बाद से लगातार ही हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता अनुपम खेर व अभिनेत्री कंगना रनौत, प्रीति जिंटा, रुबीना दिलैक व यामी गौतम से पूछा जा रहा है कि आपने शोहरत पाई..सेलिब्रिटी का रुतबा आपके पास है.. करोड़ों की कमाई की है तो “आपदा” के वक्त में हिमाचल के साथ क्यों खड़ा नजर नहीं आ रहे हो। अभिनेता व अभिनेत्रियों के अलावा प्रदेश संबंध रखने वाले कई ऐसे पूंजीपति भी हैं, जो प्रदेश को वापस पटरी पर लाने के लिए मदद कर सकते हैं।

एक तर्क ये भी दिया जा रहा है कि यदि, हिमाचल (Himachal) से ताल्लुक रखने वाले ये तमाम सेलिब्रिटी (Celebrity) दो- तीन चैरिटी शो मुंबई, दिल्ली व बैंगलोर इत्यादि में कर लें तो भी करोड़ों रुपए का अंशदान एकत्रित किया जा सकता  है, एक शो के लिए 2-3 घंटे के समय की ही आवश्यकता होगी। उधर, ये अभिनेता व अभिनेत्रियां सोशल मीडिया (Social Media) में ही एक पोस्ट घर बैठकर ही डाल देते तो भी आपदा कोष को मदद मिल जाती।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अपने स्तर पर राहत कोष के लिए धन जुटाना में लगे हुए हैं, यहां तक की मुख्यमंत्री(Chief Minister) ने स्वयं भी अपने बचत खातों (Saving Account) जमा 51 लाख रुपए की राशि को आपदा कोष में जमा करवा दिया। सीएम की 88 वर्षीय माता ने भी 50 हजार रुपये की राशि आपदा कोष को सौंप दी।

राज्य सरकार “आपदा” प्रभावितों के लिए अपने स्तर पर भी पैकेज घोषित करने की तैयारी में है। बता दें करीब एक- दो साल पहले ऊना के एक उद्योगपति (Industrialist) को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के फेहरिस्त में भी शामिल किया गया था। आपदा कोष में मदद के लिए कई स्तर पर क्राउडफंडिंग (crowdfunding) भी की जा रही है। कांग्रेस के विधायकों के साथ-साथ भाजपा के विधायक भी “कोष” में धन जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन मजाल है कि अभिनेता व अभिनेत्रियां मदद के लिए आगे आई हो। अंशदान तो दूर की बात है, राज्य की आपदा को लेकर दो शब्द भी शायद ही कहें  हो।

एक सोशल मीडिया यूजर मुकेश ठाकुर ने कंगना रनौत को संबोधित करते हुए लिखा..आपके अपने राज्य हिमाचल में इतनी बड़ी आपदा आई है, आपके अपने जिला मंडी में सैंकड़ो लोगों की जान गई और हज़ारों लोग अपने घरों को छोड़कर टेंट और राहत शिविरों में रहने को मज़बूर हैं। कुछ शब्द इस पर भी बोल दो कंगना जी, थोड़ी मदद भी कर दो, जिन्हे आप कोसती आई हो ऐसे अभिनेता भी अब लाखों रूपये डोनेशन दे रहे हैं। आप भी थोड़ी मदद कर दें – कम से कम आपके पैतृक घर भांबला से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित पटरीघाट के लोगों का दर्द ही बाँट लो, उनके लिए ही कुछ कर दो – कब तक राष्ट्रवाद और सनातन के नाम पर लोगों की भावनाओं को बटोरने का प्रयास करोगी, असली धर्म निभाओ अगर सच्ची सनातनी हो।