IPS गौरव सिंह को “हिमाचल रक्षक” अवार्ड,तालियों से गूंजा पंडाल

नशे के खिलाफ जबरदस्त स्ट्राइक कर रहे आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को “हिमाचल रक्षक” अवार्ड से सम्मानित किया गया।

19 वें हिमाचल उत्सव (Himachal Utsav) में सोलन (Solan) के एसपी गौरव सिंह (IPS Gaurav Singh) को ये अवार्ड (Award) हजारों दर्शकों की मौजूदगी में राज्य के पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रदान किया किया। पिछले तीन महीनों के दौरान गौरव सिंह के सोलन पुलिस कप्तान का कार्यभार संभालने के बाद चिट्टा और नशा माफिया पर नकेल कसते हुए 32 केस दर्ज किए गए और बाहरी राज्यों के 32 सप्लायर को गिरफ्तार कर सप्लाई चेन को पूरी तरह काट दिया।

पहले केवल छोटी मछलियों को पकड़े जाने की खबरे आती थीं, लेकिन गौरव सिंह ने नशे (Drug) को जड़ से उखाड़ने के लिए अपनी रणनीति में बडे सप्लायरों (Suppliers) को पकड़ कर नशे की सप्लाई ही खत्म करने का काम किया।

एसपी ने गौरव सिंह (SP Gaurav Singh)  के नेतृत्व में अब तक सोलन पुलिस ने 6 बड़े ड्रग नेटवर्क पूरी तरह खत्म कर दिए हैं। इस दौरान केवल 3 महीनों में ही इस टीम ने 400 ग्राम से ज्यादा चिट्टा , 5 किलो से ज्यादा अफीम, 3 किलो से ज्यादा चरस, 11 किलों पापी हस्क और मेथ भी जब्त की। एक तस्कर को पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) से भी दबोचा गया। हिमाचल उत्सव के मंच पर जब एसी गौरव सिंह और टीम को सम्मानित किया गया तो हजारों दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई और पुलिस टीम का जबरदस्त अभिवादन किया।