जिसके चलते चुराह वन मंडल के अंतर्गत आने वाले तीसा परिक्षेत्र के दस बीटों में दस पदों के लिए वन मित्र की भर्ती शुरू हुई है इसमें 374 लोगों ने 10 पदों के लिए आवेदन किया था जिसमें से 359 लोगों को बुलाया गया था और उसमें से 296 लोगों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया जिसके चलते इस भर्ती प्रक्रिया में 50 से 60 लोग अलग-अलग कारणों से अपात्र घोषित हुए हैं जबकि 200 से अधिक लोग शारीरिक दक्षता पास करने में कामयाब हुए हैं अब वन विभाग आगामी कार्यवाही को अंजाम देगा बता दें कि काफी दूरदराज इलाकों से युवा वन मित्र की भर्ती देने के लिए पहुंचे थे ।
वी ओ…..
वहीं दूसरी और तीसा परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी अजय कुमार का कहना है की हमारे वन परिक्षेत्र में दस बीट आती है जहां दस पदों के लिए 374 लोगों ने आवेदन किया था और जिसमे से 359 लोगों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया गया था और उसमे से 296 लोग पहुंचे और उसमे 50 से साठ लोग अपात्र घोषित हुए जबकि 200 से अधिक लड़के लड़कियों ने शारीरिक दक्षता को पास किया है ,