सोलन, 5 मई — हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्स कल्याण संघ ने अपना 20वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि ई.एस.एस. गुप्ता के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों को टोपी, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद दिवंगत पेंशनरों और पहलगाम के शहीदों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।समापन पर मुख्य अतिथि ने सभी पेंशनरों को स्थापना दिवस की बधाई दी। वहीँ दूसरी और संघ ने बोर्ड में खाली पदों को भरने और सरकारी उपेक्षा पर नाराजगी जताई।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष ई.एस.के. सोनी ने संगठन की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि संघ ने पेंशनरों की नेशनल फिक्सेशन सहित कई लंबित मांगों को सरकार से स्वीकृत करवाया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में विद्युत प्रबंधन से हुई बैठक में 2016 से पहले व बाद के पेंशनरों की ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमेंट व महंगाई भत्ते की देरी जैसे मुद्दे उठाए गए।
बाइट संघ के प्रदेशाध्यक्ष ई.एस.के. सोनी