हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राम मंदिर के लिए पीएम मोदी की तारीफ़ की
कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर सामने आए एक वीडियो में प्रतिभा सिंह कहती हैं, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राम मंदिर निर्माण की पहल वाक़ई सराहनीय है.”
उन्होंने ये भी कहा कि उनके दिवंगत पति और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देवताओं में गहरी आस्था थी और उन्होंने राज्य में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया था.
प्रतिभा सिंह का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने का एलान किया है. पार्टी का बीजेपी पर आरोप है कि वो राम मंदिर के मामले पर राजनीति कर रही है.
प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को बताया था कि उनके परिवार को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है.
उन्होंने तब कहा था कि भगवान राम सनातन मानने वाले सभी लोगों के हैं और इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
प्रतिभा सिंह के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी निमंत्रण मिलने की जानकारी दी थी.