लोकसभा चुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह से तैयार,कांग्रेस पांच साल में करेगी अपनी सभी गारंटियों को पूरा, मोदी सरकार ने दस साल में पुरे नही किए अपने वादे।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी,हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला , छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी से सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ,हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह और कांग्रेस विधायकों के अलावा तीनों निर्दलीय विधायक विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में हिमाचल से राज्यसभा उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को चुनने और लोक सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर रणनीति तैयार की गई।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश में सुक्खू सरकार ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की है जिससे लोगों की समस्याओं को घर द्वार पर निपटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानो के साथ धोखा किया है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।मोदी सरकार जनता को धोखा देती आई है । वही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस गारंटीयों को लेकर पूछे गए सवाल पर शुक्ला ने कहा कि अभी 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है सभी गारंटीयों को पूरा किया जाएगा। केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने कौन सा अपनी सभी गारंटीयों को पूरा कर दिया है लेकिन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार सभी गारंटी पूरा करेगी।